हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

राजधानी में चाकूबाजी : पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने किया हमला, घायल भर्ती

रायपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश मुकेश बनिया ने चाकूबाजी की है. मुकेश ने कालीबाड़ी इलाके में बस स्टेंड से वापस आते हुए आधी रात को रोककर रमाकांत जगत और रियाज खान को चाकू मारा. शहर में वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते चाकू गया है. दोनों घायलों का मेकाहारा में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से बदमाश मुकेश बनिया और उसके साथी फरार हैं.

रायपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश मुकेश बनिया ने चाकूबाजी की है. मुकेश ने कालीबाड़ी इलाके में बस स्टेंड से वापस आते हुए आधी रात को रोककर रमाकांत जगत और रियाज खान को चाकू मारा. शहर में वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते चाकू गया है. दोनों घायलों का मेकाहारा में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से बदमाश मुकेश बनिया और उसके साथी फरार हैं.