हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Korba : कोरबा.अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा ने 81 स्टाफ नर्स और सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही 14 आरएचओ को निलंबित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि काम पर नहीं लौटने वाले लोगों की और भी सूची तैयार की जा रही है. जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
Korba : अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गाज गिर चुकी है. जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.एन.केशरी ने बताया,कि उनके स्तर के करीब 95 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन कर्मचारियों में से 81 स्टाफ नर्स और सुपरवाईजर को बर्खास्त किया गया है. 14 आरएचओ को निलंबित किया गया है.
कोरबा जिले से करीब 400 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए थे. जिनमें से 120 कर्मी नोटिस मिलने और एस्मा लगने के बाद काम पर लौट आए. बाकी के कर्मचारियों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा. यही वजह है कि उनके खिलाफ विभाीय कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूची तैयार की जा रही है.