हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Korba : ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शिक्षा व्यवस्था बदहाल


Korba : कोरबा : कोरबा के करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत महोरा के भांटापारा मोहल्ले की भी यही कहानी है. जहां प्राथमिक स्कूल भवन का निर्माण कार्य पिछले पांच साल से अधूरा है. कई कोशिशों के बाद भवन का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका है. जिसके कारण छात्रों को सामुदायिक भवन में पढ़ाई करनी पड़ रही है.

लाख कोशिशों के बाद छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है. पैसों को पानी की तरह बहाने के बाद भी स्थिति सुधारने में दिक्कतें हैं. करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत महोरा के भांटापारा मुहल्ले में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल का संचालन सामुदायिक भवन में किया जा रहा है, और भवन के अभाव में छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


कोरबा में इंजीनियर की मनमानी के कारण प्राथमिक स्कूल का भवन पूरा नहीं हो पा रहा है. पूर्व सरपंच द्वारा दिए गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि इंजीनियर निर्माण कार्य का मूल्यांकन नहीं कर रहा है. जिससे भवन अधूरा रह गया है. इस मामले में प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है ताकि नौनिहालों का भविष्य सुधर सके.