हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
korba latest news दीपका। एसईसीएल कर्मचारी के ज्येष्ठ पुत्र की यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में मृत्यु हों जाने की खबर मिली है।
एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ एचएमएस कार्यालय के सामने B/269 में निवासरत बी. एम. एस. राव, के बड़े बेटे बी. चंद्र मौली (बॉबी)की अक्सामिक निधन अमेरिका में 22/08/2023 को हो चुका था,जो अमेरिका के मसूरी विश्वविद्यालय- कैनसस सिटी, यूएसए में1997 – 2025 तक पढ़ाई के लिए गए हुए थे। अमेरिका की कठिन नियमावली के कारण उनके पार्थिव शरीर को यहां लाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी, जिसे प्रशासनिक सहयोग लेकर अमेरिका से हैदराबाद विमान से लाया गया, और हैदराबाद से गेवरा बाय रोड लाया जा रहा है।जिनका पार्थिव शरीर आज रात तक गेवरा, राव जी के निवास स्थान पर पहुंचेगा, जिनका दिनांक 7 सितंबर की सुबह अंत्येष्टि का कार्य किया जाना है।
बहरहाल नगर के इस होनहार छात्र की अमेरिका में हुई मौत की खबर से दीपका वासी स्तब्ध है।