हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Korba News : कोरबाः धर्मजयगढ़ वनमंडल से 31 हाथियों का झुंड कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के जिल्गा बरपाली में आया था, जिसमें से दो नर हाथियों के बीच सड़क के बीचों झगड़ा हो गया था. ग्रामीणों ने हाथियों की तेज चिंघाड़ की आवाज सुनी और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के अफसरों ने आनन फानन में दोनों मार्गों को बंद कर दिया.
Korba News : इस बीच दोनों नर हाथियों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक झगड़ा चला. फिर वन अधिकारियों की टीम ने सायरन बजाकर किसी तरह मार्ग को बहाल किया. इस दौरान कोरबा- बरपाली – जिल्गा मार्ग लगभग डेढ़ घंटे तक बंद रहा. धर्मजयगढ़ वनमंडल से 31 हाथियों का झुंड बीती रात को कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में पहुंचा था.
Korba News : जब ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग के अफसरों को सूचना मिली, कि सड़क के बीच दो हाथियों के बीच झगड़ा हो रहा है, तो इसकी रोकथाम के लिए अधिकारियों ने मार्ग पर पहुंचकर दोनों दिशाओं पर अस्थाई बैरियर लगाए और वाहनों की रफ्तार को रोक दिया. इसके बाद वन अधिकारियों की टीम और हाथी मित्र दल की टीम सायरन वाली गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और घंटों कठिनाइयों के बाद सुबह लगभग 11:30 बजे कोरबा से जिल्गा बरपाली मार्ग को बहाल किया गया.