हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Kota Assembly : कोटा विधानसभा सीट से इंटक जिला अध्यक्ष अंसारी ने झोंकी ताकत



Kota Assembly गौरेला- इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने आज तय रूपरेखा से गाजे बाजे एवं सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ कोटा विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस कार्यालय गौरेला में आवेदन जमा किया।

इदरीस ने कहा कि गरीब का मसीहा के नाम से क्षेत्र जाना जाता हु क्षेत्र में लाखों की संख्या में जो एक आवाज में इदरीस के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहते हैं।

लगातार चार साल से इदरीस अंसारी की मेहनत और लगनशीलता का नतीजा है कि एक लाख से ज्यादा लोगों का इंटक परिवार बनाया गया है। इदरीस के समर्थक स्वयं चाहते हैं कि इदरीस अंसारी कोटा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरें और सहयोगी बनकर सभी की सेवा करें।