हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Lok Sabha Election 2024 : पटना। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देने के लिए बने इंडिया गठबंधन को लेकर लालू प्रसाद ने गठबंधन में अनेक संयोजक होने की बात कर एक प्रकार से बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सपने पर ब्रेक लगा दिया है।
गोपालगंज के दौरे पर पहुंचे राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन में तीन-चार राज्यों पर एक संयोजक बन सकता है जो उस इलाके में सीट बंटवारा और तालमेल का काम देखे। इससे इस बात की अटकल शुरू हो गई है कि कांग्रेस संयोजक का पद नीतीश को देने का मन अभी तक नहीं बना सकी है।
हालांकि लालू यादव ने यह भी कहा कि मुंबई में 31 अगस्त से दो दिन की बैठक होने वाली है। लेकिन, संयोजक का नाम अब तक तय नहीं हो सका है। लालू ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में संयोजक चुनने में कोई दिक्कत नहीं है। लालू यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का स्वरूप और सीट शेयरिंग पर मुंबई की बैठक में फैसला हो जाएगा।
पत्रकारों ने जब इंडिया गठबंधन का संयोजक नीतीश के बनने की संभावना पर सवाल पूछा तो लालू ने सीधा जवाब ना देते हुए कहा कि सब मिलकर फैसला लेंगे। उन्होंने ये जरूर कहा कि गठबंधन का फॉर्मेट क्या होगा और शीट शेयरिंग कैसे होगी, इन सब बातों पर मुंबई की मीटिंग में चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि बीजेपी और एनडीए के कैंडिडेट के खिलाफ विपक्ष का साझा उम्मीदवार लड़े। नीतीश ने वन अगेंस्ट वन का फॉर्मूला दिया है जिसके तहत लोकसभा की कम से कम 400 सीट पर विपक्ष का साझा कैंडिडेट उतारने की कोशिश है।