हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Mahila Morcha : दुर्ग ! भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने महिला मोर्चा द्वारा आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम में शिरकत की, इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल सहित आला गणमान्य मौजूद थे।
Mahila Morcha : मनसुख मांडवीया ने केंद्र सरकार के तमाम उपलब्धियां को गिनाते हुए महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उपहार भेजा है और 200 रुपए सिलेंडर की कीमत कम कर दी है, जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मनसुख मांडवीया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का सफल प्रयोग करके देश के 60 करोड़ गरीब लोगों का 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त इलाज देने की गारंटी दी है, राज्य सरकार सभी हमारे आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हो सके इसके लिए हम राज्य में मिशन मोड में डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करने जा रहे है, जिसके जरिए आयुष्मान भारत कार्ड धारक या फिर स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले सभी लोग आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत 5 लाख का इलाज करने की तैयारी की जा रही है।
वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने राखी के अवसर पर मुख्यमंत्री को शराबबंदी का याद दिलाया उन्होंने कहा कि जब-जब राखी आता है, तब मुख्यमंत्री जी को हम राखी बेचते हैं और यह याद दिलाते हैं कि अपने शराबबंदी का वादा किया है, इस राखी मैं मुख्यमंत्री को राखी भेजो, भाई मुख्यमंत्री वादा क्यों भूल जाते हैं।