हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली 1000 रुपए राशि अब एक दिन पहले उनके खातों में आ जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रुपए ट्रांसफर करने वाली थी लेकिन अब एक दिन पहले 7 मार्च को ही राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेशभर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़कर महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान रायपुर के साइंस कॉलेज में 50 हजार महिलाएं भी जुड़ेंगी।
महतारी वंदन योजना की ग्रैंड लॉन्चिंग के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है इससे ठीक एक दिन पहले योजना की पहली किस्त ट्रांसफर करने का बड़ा कार्यक्रम होगा। 7 मार्च को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा सहित अन्य मंत्री व विधायक उपस्थित रहेंगे।
70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने भरा है आवेदन
बता दें महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है। विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महतारी वंदन योजना का लाभ लेने 20 फरवरी तक प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया है। आवेदनों की जांच के बाद अंतिम सूची जारी की गई जिसके अनुसार 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन सिलेक्ट हुए हैं। 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं।