हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Maitri Bagh Bhilai : भिलाई नगर। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग एवं नगर सेवाएं विभाग द्वारा, मैत्री बाग में 01 से 07 अक्टूबर तक “वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह” मनाया गया। जिसका समापन समारोह 14 अक्टूबर को मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन में संध्याकाल में संपन्न हुआ | वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह समापन समारोह मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात सयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
विशेष अतिथि के रूप में जिला वन अधिकारी चंद्रशेखर परदेसी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं और निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) जे वाए सपकाले, एसडीएम डी एन सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी वी के शर्मा मंचासीन थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार ने संबोधन में कहा कि वन्यजीव संरक्षण हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। ये पृथ्वी जितना हम मनुष्यों का है उतना ही अन्य जीवों का है। हमें निरंतर उनके संरक्षण और संवर्धन का कार्य करते रहना है , क्योंकि जीव —श्रृंखला में सभी एक दूसरे से जुड़े हुए एवं निर्भर हैं। इनके बीच बैलेंस होना जरूरी है।
Maitri Bagh Bhilai : इस अवसर पर जिला वन अधिकारी चंद्रशेखर परदेसी ने भी समारोह को संबोधित करते हुए बच्चों के माध्यम से जनजागृति लाने की सराहना की। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में विजेता स्कूली बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया| साथ ही प्रतियोगिताओं के निर्णायकों, मैत्री बाग की टीम और वन विभाग के सहयोगी साथियों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया|
Maitri Bagh Bhilai : कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग) जे वाए सपकाले ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किए जा रहे प्रकृति संरक्षण और जनजागृति के कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (उद्धानिकी) डॉ एन के जैन ने किया।
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 01 से 07 अक्टूबर देश के सभी चिड़ियाघरों में सेंट्रल जू अथारिटी मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरन्मेंट के दिशा निर्देश में मनाया गया है| जिसके अंतर्गत लोगों और बच्चों में वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए| इसमें वन्य प्राणियों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिनके विजेताओं को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया| इस वर्ष मैत्री बाग चिड़ियाघर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के ठाकुर, उप महाप्रबंधक (उद्घनिकी) डॉ एन के जैन, सहायक महाप्रबंधक श्री के के साहू, संयंत्र की शालाओं के प्राचार्य, शिक्षक समेत वन विभाग के अधिकारी और भारी संख्या में बच्चे एवं पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागी एवं भिलाई इस्पात सयंत्र के नगर सेवा विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं वन विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।