हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के एक अस्पताल के बाहर बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में देखते ही देखते आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की आसपास के लोगों को भागना पड़ा। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भाटागांव इलाके में हई। यहां बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कुछ एम्बुलेंस खड़ीं थीं। इन्हीं में अचानक आग लगी। ये गाड़ियां खराब थीं और अस्पताल के बाहर पार्क की गईं थीं। अस्पताल के बाहर 4 खराब एम्बुलेंस रखी गईं थीं इन्हीं में आग लगी। पहले एक एम्बुलेंस में आग लगी इसके बाद पास खड़ी दो गाड़ियां भी जल गईं। तेजी से आग फैलता देख आसपास के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।