हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। यहां नेशनल हाइवे पर डीएमसी के सामने ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता व पुत्री की मौत हो गई। घटना में एक बेटी घायल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। वहीं घायल बच्ची को अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण काफी देर तक सड़क के एक ओर लंबा जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसान डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव निवासी कन्हैय्या सतनामी अपनी दो बेटियों मोनिका व छाया को बाइक से लेकर रायपुर के अकोली गांव जा रहा था। दोपहर करीब 1:45 बजे कुम्हारी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर डीएमसी के पास ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे में कन्हैय्या सतनामी व उसकी बड़ी बेटी मोनिका की मौत हो गई। वहीं छोटी बेटी छाया घायल हो गई। घायल छाया को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कुम्हारी पुलिस पहुंच गई।
हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम जैसी स्थिति लग गई। बाइक सवार को ठोकर मारने के कारण सड़क पर खून ही खून फैला हुआ था। घटना के बाद ट्रेलर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। कुम्हारी पुलिस ने पहले तो मौके से जाम क्लीयर करवाया। मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।