हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Big railway accident : बंगाल-बिहार सीमा पर कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी पीछे से टक्कर… पांच की मौत


हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, 30 से ज्यादा यात्री घायल, राहत कार्य में जुटी रेलवे

कोलकाता (एजेंसी)। सोमवार की सुबह बिहार-बंगाल की सीमा के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां निजबाड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174)  को एक गूड्स ट्रेन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे एक्सप्रेस की तीन से चार बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अब तक 5 यात्रियों के मारे जाने की खबर है वहीं 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। हादसे की सूचना के बाद रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं रेलवे की रेस्क्यू टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार-बंगाल सीमा पर किशनगंज के निजबाड़ी से कुछ दूर पहले कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) खड़ी थी। अचानक पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो बोगी एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई। वहीं मालगाड़ी का एक डिब्बा हवा में ऊपर उठ गया। हादसे के बाद रेल परिचालन पुरी तरह से ठप हो गया है। हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 03323508794 और 03323833326 जारी किया गया है। इन नंबरों पर कॉल कर अपने परिजनों या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी और पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन से यात्री उतर गए और घायलों की मदद करने लगे। हादसे के बाद चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त एसपी अभिषेक रॉय ने कहा, “हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। 20-25 यात्री घायल हैं। स्थिति गंभीर है। यह घटना तब घटी जब कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।”

रेलमंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण घटना
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा। बचाव कार्य जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने और बचाव कार्य की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं।”

पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं।”

गृह मंत्री अमित शाह ने इस रेल दुर्घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुःखद है।इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी ने भी किया ट्वीट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “दार्जिलिंग जिले के फनसीदेवा इलाके में रेल दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। इस घटना को लेकर अन्य जानकारी का इंतजार है। कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। बचाव के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। कार्रवाई शुरू हो गई है।”