हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

भिलाई स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, एसएमएस 3 में लैंडर पंक्चर होने से हुआ हादसा


भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक बार हादसा हुआ। एसएमएस 3 में लैडर पंक्चर होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई। यह देख एसएमएस 3 में कार्य कर रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएम 3 में शुक्रवार देर रात लगभग 1 बजे काम के दौरान लैडर में पंक्चर हो गया। इससे वहां भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई और तत्काल मौके पर फायरब्रिगेड को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचते ही अपना काम शुरू कर दिया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सीआईएसएफ की टीम भी लगातार जुटी रही। आग लगने के कारण एसएमएस 3 में कई घंटों तक प्रोडक्शन ठप रहा।