हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Medicine बीमार होने पर डॉक्टर हमें दवाईयां देते हैं. कुछ लोग उन दवाईयों को तोडक़र खाते हैं. आधी गोली खाना वे सही मानते हैं. शायद आप भी ऐसा ही करते हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना चाहिए या नहीं. आधी दवा (Medicine) खाना फायदेमंद या नुकसानदायक होता है. अगर नहीं तो चलिए इस आर्टिकल में आज हम आपको बताते हैं कि दवाइयां तोडक़र खाना सेहत के लिए कितना सही है…
क्या दवा तोडक़र खा सकते हैं
अगर आप किसी दवा को तोडक़र खाते हैं तो ऐसा करने से पहले उस दवा पर लिखे निर्देशों को पढ़ लें. कई बार दवा पर यह लिखा होता है कि उसे तोडक़र खा सकते हैं या नहीं. अगर दवा के पीछे निर्देश में यह नहीं लिखा है तो आप डॉक्टर या मेडिकल शॉप से इसके बारें में पूछ सकते हैं. हालांकि, पिल्स या कैप्सूल गलती से भी तोडक़र नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इससे उसके अंदर का पाउडर और डोज कम हो सकता है.
किन दवाओं को नहीं तोडऩा चाहिए
कुछ गोलियों के पीछे शॉर्ट फॉर्म में ह्यह्म् (सस्टेन रिलीज), ष्ह्म् (कंट्रोल रिलीज) और &ह्म् (एक्सटेंड रिलीज) लिखा होता है. ऐसी दवाईयों को डॉक्टर सीधे निगलने की सलाह देते हैं. इसका साफ मतलब है कि इन दवाओं को न तो तोडक़र, ना ही चबाकर खाना चाहिए. इस तरह के टैबलेट्स शरीर में जाकर धीरे धीरे घुलती है. जिसका असर देर तक रहता है.
किन दवाईयों को तोडक़र खा सकते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सभी टैबलेट्स तोडक़र नहीं खा सकते हैं. कुछ गोलियों के बीच में एक लाइन बनी होती है. उन टैबलेट्स को तोडक़र खा सकते हैं. इस लाइन की पहचान ही होती है कि इसे आप तोडक़र खा सकते हैं. ऐसे टैबलेट्स को स्कोर टैबलेट कहते हैं. अगर आपको 500 एमजी की दवा खानी है और बाजार में 1,000 एमजी की दवा मिल रही है. अगर उस पर लकीर बनी हुई है तो आप तोडक़र खा सकते हैं.