हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। दुर्ग में बड़े स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए अलग-अलग फील्ड से जुडे हुए युवा प्रोसेस में जुट गए है। साथ ही इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा जुटेंगे। दुर्ग में आने वाले चार मई को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार के लिए दुर्ग के बीआईटी कॉलेज में बड़ी संख्या में युवा शामिल होने पहुंचेंगे। इसके लिए 55 सौ युवाओं को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है।
जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत दुर्ग जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध करने के मकसद से मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन चार मई को सुबह दस बजे से दुर्ग के B.I.T कॉलेज दुर्ग में किया जाएगा। इस मेगा प्लेसमेंट कैंप में दस नियोक्ताओं के द्वारा करीब 55 सौ खाली पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी। इस मेगा प्लेसमेंट कैंप का फायदा बेरोजगार युवा लें पाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने दुर्ग जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे इसमें अधिक से अधिक अपने मौजूदगी दर्ज कराए और इस मेगा प्लेसमेंट का लाभ उठाए।