हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Mexico City : मेक्सिको में बस के खाई में गिरने से 18 लोगों की मौत


Mexico City : मेक्सिको सिटी ! मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी नायरिट राज्य में एक यात्री बस के खाई में गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

Mexico City : स्थानीय मीडिया ने नायरिट के सुरक्षा और नागरिक संरक्षण सचिव जॉर्ज बेनिटो रोड्रिग्ज का हवाला से बताया कि हादसा गुरुवार को उस वक्त हुआ, जब मेक्सिको सिटी से अमेरिका की सीमा पर तिजुआना जा रही बस टेपिक के उत्तरी बाईपास पर अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। इसमें 18 लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गए। मृतकों में तीन नाबालिग थे।

श्री रोड्रिग्ज ने कहा कि स्थान के कारण बचावदलों को बचावकार्य में काफी मुश्किलें आ रही है।