हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

murder of congress worker जादू टोने के शक में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, पति पत्नि और पुत्र गिरफ्तार


murder of congress worker जशपुर !  जशपुर जिले की कुनकुरी थाना क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है, मामले में पुलिस ने हत्या के पति पत्नि एवं पुत्र को गिरफ्तार किया, जादू टोने के सक में आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था, बताया जा रहा है बीते पांच वर्षो से हत्या की कोशिश में लगे रहे आरोपियों ने मृतक को रात में अकेले पाकर पहले मां बाप ने डंडे से मारकर किया घायल बाद में पुत्र ने भी टांगी से मार कर हत्या कर दी थी,

घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि 16 नवम्बर को सूचना मिला की ग्राम हर्राडांड जखाटोली में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तब देखा गया की हर्राडांड जखाटोली में मृतक वृन्दा राम नागवंशी का शव सीसी रोड में पड़ा है सिर, चेहरा मे गंभीर चोंट लगकर काफी मात्रा में खून बहा है देखने पर प्रथम दृष्टया किसी हथियार से मृतक को मारपीट कर हत्या किया जाना पाया गया मृतक के पुत्र संजय राम की रिपार्ट पर गौके पर हत्या का मामला दर्ज कर
जांच शुरू की गई,

murder of congress worker उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी गिरफ्तार करने में पुलिस ने विशेष टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की,इस दौरान टीम को पता चला की हर्राडांड का मनोज कुमार एवं उसका पुत्र किरनजीत मृतक वृन्दा राम से जादू टोना करने की शंका कर रंजीश रखते थे संदेह के आधार पर मनोज कुमार, किरनजीत को हिरासत में लेकर पटना के बारे मे बारिकी से पूछताछ करने पर बताये कि वृन्दाराम उर्फ बैगा झाड फूक ओझा का काम करता था जब भी मिलता कहता था पांग दूंगा कहता था इनके परिवार के लोग अकसर बिमार रहते थे किरनजीत भी बहुत बिमार पड़ा था इन्हें शंका था कि वृन्दाराम ही परिवार के लोगो को जादू टोना करता है इसलिये प्लान बनाये थे कि मौका मिलने पर वृन्दाराम को जान से मारकर खतम कर देंगे और मौके के तलाश में थे,

उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को रात करीब 9 बजे आरोपियों के हाथ वृन्दा लग गया इस दौरान को मनोज कुमार जान से मारकर खतम करने के लिये उसके गले, सिर में अपने पास रखे लकड़ी का डण्डा से मारा फिर 3-4 डण्डा और मारा तब वृन्दाराम रोड़ पर गिर कर बेहोश हो गया फिर अपनी पत्नी फुलमत के साथ दोनो सीधे अपने घर आ गये किरनजीत को बताये तो किरनजीत घर से टांगी लेकर गया और वृन्दा राम को जिंदा देखकर 3-4 बार टांगी के पासा से उसके सिर में मारकर हत्या कर दिया।