हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर के जंगलों में शुक्रवार देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ में सुरक्षा बल किसी प्रकार से हताहत नहीं हुए। पुलिस ने मौके से हथियार और शव बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नेलनार एरिया कमिटी सचिव अरब ऊर्फ कमलेश, नेलनार एलओएस कमांडर सोमडू, माड़ डिवीजन सप्लाई इंचार्ज सपना, सन्नू एवं अन्य की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की थी। मौके पर डीआरजी बस्तर फाइटर द्वारा सर्चिंग की गई। अज्ञात नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इनकी शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।