हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

सुकमा जिले में एक लाख रुपए के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली कमांडर को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों नक्सली सुकमा और दन्तेवाड़ा जिले में कई नक्सली हमले में शामिल थे.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली कमांडर को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों नक्सली सुकमा और दन्तेवाड़ा जिले में कई नक्सली हमले में शामिल थे.

दोनों नक्सलियों को सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. नक्सली संगठन में 1 शख्स मिलिशिया कमाण्डर के पद पर था.  गिरफ्तार दोनों नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था.

इस कार्रवाई में जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम शामिल थी. शुक्रवार को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को कुकानार थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सूचना मिली थी.