हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

News narayanpur अबूझमाड़ बचाओ जन आंदोलन में शामिल हुए हजारों आदिवासी


News narayanpur नारायणपुर ! अबूझमाड़ के आदिवासियों ने शासन प्रशासन के कार्य से नाखुश होकर अबूझमाड़ में पांच जगह आंदोलन पर बैठे हुए हैं,,,,

अबूझमाड़ एवं बस्तर सहित संपूर्ण जल जंगल जमीन अस्तित्व अस्मिता एवं आत्मसम्मान को बचाने आज इरकभट्टी ब्रेहबड़ा तोयमेटा आंदोलन की पहली बरसी मनाया गया।

News narayanpur  इस आंदोलन में अबूझमाड़ के तीन धरना स्थल से आदिवासी शामिल हुए इरकभट्टी ब्रेहबड़ा और तोयोमेटा आंदोलन में हजारों की संख्या में आदिवासियों ने भाग लिया।

News narayanpur  माड़ बचाओ मंच के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जिला के सभी वर्ग को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ,, जिसमें मुख्य रूप से किसान, मजदूर, छात्रों ,युवाओं, बेरोजगारों ,महिलाओं और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है।

लंबे समय से क्षेत्र में जल,जंगल,जमीन की रक्षा को लेकर लगातार हर मौसम में डटकर आदिवासियों ने क्षेत्र में सभी वर्गों को जागने की कोशिश की है।