हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Newsclick : नयी दिल्ली ! राज्यसभा में मंगलवार को मीडिया एजेंसी ‘न्यूज़क्लिक’ के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
भारतीय जनता पार्टी के सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्वाह्न में सदन में यह मामला उठाया और कहा कि इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया एजेंसी ‘न्यूज़क्लिक’ से जुड़े लोगों पर पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई की थी। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने जबरदस्त विरोध किया था। उन्होंने कहा कि ‘न्यूज़क्लिक’ और संबंधित लोगों के संबंधों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के हवाले से कहा कि ‘न्यूज क्लिक’ चीन के प्रोपेगेंडा का एक हिस्सा है।
सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि यह मामला गंभीर है। इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
इस पर सदन में हंगामा होने लगा। कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सदस्य जोर- जोर से बोलने लगे। इसके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्य भी नारेबाजी करने लगे।
स्थिति को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही 12:25 पर 12:45 तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।