हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

अब कैंसर पैसेंट को नहीं काटना पड़ेगा रायपुर के चाकर, आज से जिला अस्पताल में हो सकेगी कीमोथेरेपी

कैंसर से पीड़ित मरीजों को मुफ्त में कीमोथेरेपी के लिए जिला अस्पताल में भी उपलब्ध होगी। इसके लिए रायपुर जाने की जरुरत नहीं होगी। जिला अस्पताल की ओपीडी यानी कमरा नंबर-8 में कीमोथेरेपी की सुविधा सोमवार यानी 12 जून से शुरू की जा रही है।

कैंसर से पीड़ित मरीजों को मुफ्त में कीमोथेरेपी के लिए जिला अस्पताल में भी उपलब्ध होगी। इसके लिए रायपुर जाने की जरुरत नहीं होगी। जिला अस्पताल की ओपीडी यानी कमरा नंबर-8 में कीमोथेरेपी की सुविधा सोमवार यानी 12 जून से शुरू की जा रही है।

दो डॉक्टरों इस दौरान मौजूद रहेंगे। उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। सोमवार से तीन-तीन दिन वे निर्धारित ओपीडी में बैठेंगे। यहां कीमोथेरेपी ले रहे मरीजों के साथ ही जिनकी कीमोथेरेपी नहीं शुरू हुई, वे मरीज भी इलाज करा सकेंगे। ओपीडी में कीमोथेरेपी के साथ ही संदिग्ध मरीजों की जांच व परामर्श भी दिया जाएगा। राष्ट्रीय प्रोग्राम के नाते इस सेंटर की सभी सुविधाएं जैसे जांच, इलाज, परामर्श, दवा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।

दो डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई, वे परामर्श भी देंगे
सोम, बुध, शनिवार- डॉ. कामेंद्र ठाकुर और मंगल, गुरु, शुक्रवार- डॉ. बीएल मरकाम मरीजों का इलाज करेंगे। वे कीमोथेरेपी करेंगे। जरूरी परामर्श भी देंगे। राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत इन दोनों चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है।

कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी सबसे जरूरी
कैंसर का इलाज यूं तो तीन मुख्यत: तीनों थैरेपी जैसे सर्जरी, कीमो और रेडिएशन को मिलाकर होता है। कुछ मरीजों में तीनों थेरेपी की जरूरत होती है। कुछ में केवल सर्जरी और कीमो से ही इलाज हो जाता है। इसे जरूरी माना गया है।

कीमोथेरेपी हम शुरू कर रहे, एक डॉक्टर रेगुलर रहेंगे
“जिला अस्पताल में मुफ्त कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए हमारे दो डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी गई है। उनमें से रोज एक ओपीडी नंबर-8 में पूर्व से कीमो ले रहे कैंसर मरीजों के अलावा नए मरीजों को भी देखकर जांच के साथ परामर्श भी देंगे।” – डॉ. वाईके शर्मा, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल दुर्ग