हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

पाकिस्तान में परमाणु बम का खतरा: इमरान खान हुए गिरफ्तार, लोगों में मची अफरातफरी

इस्लामाबाद।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया है। बता दें कि 9 मई को पाकिस्तान एंटी करप्शन एजेंसी ने इमरान खान को गिरफ्तार किया और तभी से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए। हर जगह तोड़फोड़ हुई। बता दें कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को सही बताया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया है। बता दें कि 9 मई को पाकिस्तान एंटी करप्शन एजेंसी ने इमरान खान को गिरफ्तार किया और तभी से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए। हर जगह तोड़फोड़ हुई। बता दें कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को सही बताया है।

वायरल हो रहा वीडियो

पाकिस्तान में हो रही हिंसा के बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वॉयस ऑफ अमेरिका उर्दू द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में कोर कमांडर के घर पर तोड़फोड़ की और लूटपाट कर सारा सामान ले गए। यहीं नहीं, एक शख्स ने कॉर्प्स कमांडर के घर में रखा मोर भी उठा लिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मोर को पकड़े हुए है और वो कह रहा है कि मोर को कॉर्प्स कमांडर के घर से उठाया है क्योंकि ये आवाम का पैसा है, जो उन्होंने चोरी किया है। शख्स ने कहा कि हम अपना पैसा वापस ले रहे है।

इमरान खान के समर्थकों का गुस्सा

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से उनके समर्थक और PTI कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए है। समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए और इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी सहित कई शहरों में भारी बवाल मचा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने न केवल सड़कों पर हिंसा की बल्कि रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय और लाहौर कैंट में कोर कमांडर के आवास पर भी हमला बोल दिया।