हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेंगी, जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं, जिसकी पुष्टि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अपने बयान के जरिए की.
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अपने बयान में कहा कि चोटिल होना खेल का एक हिस्सा है, हमारे पास सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं और हम लगातार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के संपर्क में हैं. श्रेयस अय्यर फिलहाल इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान लोअर-बैक में दर्द की शिकायत होने के बाद उन्हें मेडिकल टीम द्वारा स्कैन के लिए लेकर जाया गया था. इसके बाद वह भारतीय टीम की इस मैच में पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे थे. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी श्रेयस इसी दिक्कत की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.