हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Online fraud in Bhilai : इस बार ठगों ने अपनाया यह तरीका, प्राफिट के चक्कर में महिला ने गवांए 41 लाख


जामुल थाना क्षेत्र का मामला, केरल व मलेशिया से जुड़े ठगी के तार

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली एक महिला से 41 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी हो गई। ठगों ने अलग की तरीके से इस ठगी की घटना को अंजाम दिया। दरअसल महिला का संपर्क एक महिला से टेलीग्राम के जरिए हुआ। इसके बाद वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर पहले दो बार महिला को प्राफिट दिया गया। इसके बाद नुकसान होने लगा और उसकी भरपाई के नाम पर लगातार महिला से डिपोजिट कराया गया। इस तरह महिला ने अलग अलग कुल 64 बार में 41 लाख रुपए से ज्यादा की रकम डिपोजिट कर दी। जब ठगों ने और रकम जमा करने कहा तो महिला ने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई। मामला संज्ञान में आने के बाद जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 34, 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने वाली महिला का नाम टीना आशीष जनबंधु (33) है। एमआईजी 02/1936 हाउसिंग बोर्ड में रहती है। महिला को सबसे पहले 18 दिसंबर 2023 की शाम 3.45 बजे मैरी शाह नाम की एक महिला ने टेलीग्राम पर मैसेज किया। मैसेज के माध्यम से उसने पूछा कि क्या आप वर्क फ्रॉम होम कर लाभ कमाना चाहती हो। इस पर टीना ने सहमति दी। इसके बाद टेलीग्राम पर महिला ने उसका नंबर दूसरी जगह फारवर्ड करने की जानकारी दी। यहां से टीना के साथ ठगी का खेल शुरू हुआ।

दूसरे दिन आया काम के लिए मैसेज
इसके बादा टीना के टेलीग्राम पर दूसरे दिन 19 दिसंबर 2023 की दोपहर 1.29 बजे अनघा विश्वनाथ नाम की महिला ने मैसेज किया। अघना ने खुद को पालक्कड केरल का निवासी बताया। मैसेज में उसने बताया यह एक आटो डिजाईन प्लेट फार्म है, कैब आर्डर करना है और बुकींग कन्फर्म करना है। यह काम कैसे करना है यह जानना चाहा तो उसने लिंक https://www.socarsystem.com भेजा। लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसी दिन उसे कैब बुकिंग का ट्रायल मिला। ट्रायल वर्क में 28 कार बुकिंग करने कहा गया ओर टीना ने यह काम आसानी से कर दिया। इसके लिए टीना को 976 रुपए मिले।

10 हजार रुपए डिपाजिट कराए
पहले दिन लाभ मिलने के बाद टीना को कहा गया कि यदि आप कार्य निरंतर करना चाहते है तो रोज 10,000 रुपए टेलीग्राम आईडी में लिंक के माध्यम से पेंमेंट करना होगा। टॉस्क पूरा होने के बाद जमा राशि के साथ लाभ राशि वापस की जायेगी। टीना को कहा गया कि रोज 84 बुकिंग करनी है, 84 बुकिंग करने के लिए 28-28 के 3 सेट करने होंगे। इसके बाद उसकी लाभ राशि 4200 रुपए, वेलकम बोनस के 2000 और सइनइन बोनस 800 रुपए इस प्रकार 7000 रुपए का प्राफिट मिलेगा। 24 दिसंबर से टीना ने काम करना शुरू किया और पहले दिन 10 हजार रुपए जमा किए। शाम तक काम पूरा होने के बाद उसे 17,651 रुपए मिल गए।

इसके बाद ठगों ने शुरू किया खेल
पहली ही बार में 7 हजार से ज्यादा का लाभ पाने के बाद टीना इनके झांसे में आ गई। 26 दिसंगर 2023 को उसने 10,000 जमा कर काम शुरू किया। इस बार इनका टेलीग्राम एकाउंट निगेटिव में 19557 रुपए दिखा रहा था। टीना ने निगेटिव राशि की जानकारी अपने टेलीग्राम पर सीनियर से साझा किया, तो उसने कहा कि निगेटिव राशि जमा करनी होगी। फिर टीना ने उसी दिन निगेटिव राशि का भुगतान किया, तो उसे लाभ राशि के रूप में 42,331 रुपए मिले। इसके बाद 27 दिसंबर को महिला ने 20 हजार जमा कर काम शुरू किया। इस बार उसका टेलीग्राम एकाउंट  58322 रुपए निगेटिव में चला गया।

64 बार महिला ने जमा कराए रुपए
इस राशि का वापस पाने के लिए महिला ने कुल 64 बार रकम जमा किया लेकिन राशि उसे नहीं मिली। इस तरह महिला ने 41लाख 21 हजार 869 रुपए टेलीग्राम एकाउंट में डाल दिये इस दौरान उसकी लाभ राशि 76,54,437 रुपए दिखा रहा था। ठगों ने यह राशि निकालने के लिए 15,30,887  रुपए और जमा करने कहा। तब जाकर टीना जनबंधु को ठगी का शक हुआ। इस मामले में महिला ने अप्रैल 2024 में ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराई। इस मामले में जामुल पुलिस ने 24 जून 2024 को अनघा विश्वनाथ, कार्तिक नायर मलेशिया कुआलालमपुर के सकर ग्राहक सेवा केन्द्र के खिलाफ धारा 34, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध का मामले की विवेचना शुरू की है।