हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

योग दिवस पर अमेरिका में होगा पीएम मोदी का बोल बाला, जहा 180 देश से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है. पीएम मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे.

Yoga Day 2023: अमेरिका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में होने वाले समारोह में शामिल होंगे. एएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग भाग लेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी भी इस समारोह में भाग लेंगे.

पीएम मोदी का अमेरिका का राजकीय दौरा 21 जून से ही शुरू हो रहा है. वह 23 जून तक अमेरिका में रहेंगे और इसके बाद 24 और 25 जून को मिस्र का राजकीय दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस साल का योग दिवस कार्यक्रम खास होगा, क्योंकि पीएम मोदी बड़े पैमाने पर इस योग दिवस की अगुवाई करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल होंगे.

22 जून को बाइडेन से करेंगे मुलाकात

यात्रा के शेड्यूल के मुताबिक, 22 जून को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा और वह इसी दिन राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन उसी शाम प्रधानमंत्री के सम्मान में डिनर की मेजबानी करेंगे.

भारत में बीजेपी का मेगा प्लान

वहीं, योग दिवस को लेकर भारत में भी बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े आयोजन कराने का निर्देश दिया है. गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से लेकर सभी बड़े नेता विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बीजेपी के करीब 250 बड़े नेताओं को योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा.