हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

PM Poshan Shakti Yojana : पीएम पोषण शक्ति योजना में अनियमितता, डीईओ सूरजपुर निलंबित


PM Poshan Shakti Yojana : रायपुर । राज्य सरकार ने पीएम पोषण शक्ति योजना से 34 लाख की मिलेट्स से बनी सामग्री की खरीदी में अनियमितता के मामले में डीईओ सूरजपुर को निलंबित किया है।

प्रभारी डीईओ राम ललित पटेल को निलंबन अवधि में जेडी कार्यालय सरगुजा में अटैच किया गया है। वहीं एक अन्य मामले में आरंग के बीईओ एनपी कुर्रे को भी निलंबित कर जेडी रायपुर अटैच किया गया है।

बीईओ ने बिना कार्य के 9 सहायक शिक्षकों को अपने कार्यालय में अटैच किया था। वहीं कई महीनों से अनुपस्थित शिक्षिका हेमलता यादव को वेतन भुगतान जारी रखने के मामले में निलंबित किया गया है।