हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
PND PATWARI SUSPEND गौरेला पेंड्रा मरवाही ! पेंड्रा में घूसखोर पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। दरअसल जिले के पेंड्रा तहसील के बंधी गांव का पटवारी विजय प्रताप सिंह का 4 हजार की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल वायरल हुआ था। जिसमे पटवारी विजय प्रताप सिंह पेंड्रा के रहने वाले किसान विनोद अग्रवाल से जमीन की चौहद्दी बनाने के नाम पर 4000 की रिश्वत ले रहा था, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पटवारी चौहद्दी के एवज में खुलेआम पैसा ले रहे हैं।
PND PATWARI SUSPEND वहीं पटवारी विजय कुमार पैसा हाथ में लेते हुए कतरा रहे हैं । और बोल रहे की जितना भी है जल्दी दे करके, वही बताया जा रहा है कि पटवारी भूमि के चौहद्दी के बदले घूस मांग रहा था। जिससे किसान परेशान होकर वीडियो बना लिया। कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जांच के बाद पटवारी को निलंबित तो कर दिया है पर जिले में पटवारियों की रिश्वत खोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। राज्य शासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का असर राज्य कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है।
PND PATWARI SUSPEND आचार संहिता में भी पटवारी कार्य के बदले खुले आम अवैध वसूली करने में लगे है। इसके पहले भी कलेक्टर ने बड़े झाड़ का जंगल मद की जमीन के घोटाले के मामले में एक पटवारी को निलंबित किया था पर इतने बड़े मामले के बावजूद उसकी कुछ दिनों में ही बहाल कर दिया गया था ऐसे में भ्रष्टाचार जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है….