हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। दुर्ग पुलिस व जीआरपी के बीच आपसी तालमेल व रिस्पांश टाइम बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। पुलिस की टीम को देखकर यात्री सकते में थे। इस दौरान यात्रियों के सामान व टिकट की जांच की गई। ट्रेन से यात्रा करने वालों का परिचय भी लिया गया। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को मोहन नगर थाने ले जाया गया जहां उसने पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान यार्ड में आने वाले पार्सल का बीडीएस टीम एवं डॉग स्कॉट द्वारा जांच की गई।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुर्ग पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ ने बीडीएस तथा डाग टीम के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जांच की। जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा यार्ड में आने वाले पार्सल का बीडीएस तथा डाग स्क्वाड के द्वारा चेकिंग की गई। ट्रेन मे सफ़र के लिए आने एवं जाने वाले लोगो सामान जांचे और संदिग्ध व्यक्तियों की टिकिट भी चेक की गई। इस दौरान रेल्वे स्टेशन में जो भी संदिग्ध व्यक्ति मिले उन्हें मोहन नगर थाना लाकर पूछताछ की गई। इस चेकिंग का मुख्य उद्देश्य दुर्ग पुलिस एवं रेल्वे पुलिस के द्वारा रिस्पांस टाईम एवं आपसी तालमेल बनाना था।
इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाइ नगर सत्यप्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, निरीक्षक मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी मोहन नगर, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा रेलवे पुलिस, जीआरपी से उप निरीक्षक केबी राठौर एवं मोहन नगर एवं रक्षित केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहें।