हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Politics Breaking: अजय चंद्राकर का नामांकन निरस्त, चूर-चूर हुआ जीतने का सपना


Politics Breaking: दुर्ग : विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकनों की जांच अब पूरी हो चुकी है. दु​र्ग जिले की बात करें तो यहां विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए. जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए. पाटन विधानसभा क्षेत्र से अजय चंद्राकर जो आप पार्टी से हैं. उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि 2 आवेदन होने के कारण निरस्त किया गया.

Politics Breaking: पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए. वहीं भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ. दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए. जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर और शपथ न होने और जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन ख़ारिज हुआ. दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए. जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा आम आदमी पार्टी का ख़ारिज हुआ.

Politics Breaking: वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन खारिज हुआ. अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए. जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेस, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे बसपा था. अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है.