हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

वैशाली नगर विधानसभा में प्रेमचंद होंगे विधायक रिकेश सेन के प्रशासनिक प्रतिनिधि


भिलाई। विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा में प्रशासनिक बैठकों और जनसमस्याओं के निराकरण हेतु प्रेमचंद देवांगन को अपना प्रशासनिक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने वैशाली नगर विधानसभा में जनहित और विकास संबंधी कार्यों तथा विभिन्न जन समस्याओं का प्रशासन स्तर पर निराकरण हेतु पहल की जिम्मेदारी प्रेमचंद को सौंपी है। श्री देवांगन विधायक रिकेश सेन की अनुपस्थिति में प्रशासनिक बैठकों में भी बतौर विधायक प्रतिनिधि शामिल होंगे।