हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

PSC घोटाला: कांग्रेस को घेरने की कोशिश, सीएम आवास का घेराव करने की बात पर भूपेश का जवाब

छत्तीसगढ़ में PSC रिजल्ट पर बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ता 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है.

PSC Scam: छत्तीसगढ़ में कथित पीएससी घोटाले का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई है. आने वाले 19 जून को बीजेपी युवा मोर्चा की टीम ने मुख्यमंत्री निवास घेराव का एलान किया है. इसके बाद इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी के सारे आरोपों को निराधार बता दिया है.

19 जून को BJP का रायपुर में बड़ा आंदोलन
दरअसल पिछले महीने 11 मई को पीएससी का रिजल्ट जारी हुआ. इसके बाद बीजेपी ने पीएससी में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए पीएससी के चेयरमैन पर गड़बड़ी का आरोप लगा दिया. इसके बाद जमकर सियासत हुई. अब फिर से पीएससी के रिजल्ट के मामले में युवा मोर्चा ने बड़े आंदोलन की रणनीति बना रही है.बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि आने वाले 19 जून 2023 को रायपुर में राजीव गांधी चौक से दोपहर 1 बजे एक विशाल आंदोलन “पीएससी संग्राम” के लिए हजारों युवा मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करेंगे.

BJP का दावा अधिकारी, नेता के बच्चों का चयन हुआ
बीजेपी ने दावा किया है कि साल 2019 – 2023 तक छत्तीसगढ़ की सभी भर्तियां विवादित रही है. पिछले महीने पीएससी 2021 के अंतिम परिणाम जारी किया गया है. इसके मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के चयन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है. चयन सूची में आयोग के अध्यक्ष के पुत्र का नाम बिना उपनाम के शामिल है.

प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के बेटे – बेटियों, प्राइवेट पार्टी के नेता के बेटी- दामाद का चयन भी प्रथम 20 लोगों की सूची में शामिल होना संदेह की स्थिति उत्पन्न करता है. इस लिए प्रत्येक भर्ती परीक्षा के न्याय के लिए राज्य के सभी विद्यार्थियों ने बिलासपुर हाई कोर्ट में अपील किया है.

CM ने कहा कोई गड़बड़ी नहीं हुई है
बीजेपी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि पीएससी में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पहले उम्मीदवार शिकायत करते थे. अभी बीजेपी वाले कर रहे है. युवा नेता के चक्कर में न पड़े, पढ़ें और नौकरी लें. कोई शिकायत है तो दें, नाम जांच को तैयार है. इसके आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता दे रहे है, प्रशिक्षण भी से रहे है. परीक्षा शुक्ल भी माफ की तो 3 गुना उम्मीदवार हो गए है.

एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया था PSC की परीक्षा
गौरतलब है कि 2021 में पीएससी ने 20 सेवाओं के लिए 171 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके लिए 1 लाख से अधिक युवाओं ने परीक्षा दिया. लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए केवल 2565 युवाओं का चयन हुआ. इसके बाद 2022 में 26 मई से 29 मई के बीच मुख्य परीक्षा हुई. इसमें 509 युवाओं को इंटरव्यू के लिए चयन किया गया था.

20 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 के बीच इंटरव्यू(Interview) के लिए चयनित छात्रों का इंटरव्यू हुआ. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के कुल योग से मेरिट का चयन किया गया है. रिजल्ट जारी हुए तो रायपुर की प्रज्ञा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया