हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
नई दिल्ली। नौतपा का आज तीसरा दिन है, लेकिन देश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR के इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलीं और सड़कों पर पानी भर गया। सुबह 8 बजे तक कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही।
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, 30 मई तक लू चलने की आशंका नहीं है। उधर, MP-राजस्थान समेत 7 राज्यों में 31 मई तक बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में इन राज्यों के जयपुर, भोपाल, रांची समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई, जिससे तापमान 3 से 5 डिग्री कम हो गया।
दिल्ली में आज सुबह 4 फ्लाइट डायवर्ट
आंधी-तूफान और बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 6:43 बजे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। एयरपोर्ट ने कहा कि खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान से पहले संबंधित एयरलाइन्स से कॉन्टैक्ट करें। मौसम ज्यादा बिगड़ने के बाद अलग-अलग शहरों से दिल्ली आ रहीं 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई हैं।