हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Raipur Breaking : रायपुर में गणेशोत्सव पंडाल के जरिए दिखाया जा रहा भारत के चंद्रमिशन की सफलता


Raipur Breaking : रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस बार एक गणेश पंडाल को चंद्रयान-3 की थीम पर बनाया गया है, जिसे देखने के लिए भक्तों का तांता लगा है. चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी में शानदार तरीके से पंडाल तैयार किया गया है.

पंडाल के जरिए गणेशोत्सव में भारत के चंद्रमिशन की सफलता को दिखाया जा रहा है. भारत के सफल चंद्र मिशन को कई तरीके से लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं और यही वजह है कि अध्यात्म और पूजा पाठ में भी इसे अब शामिल किया जा रहा है, जिसकी एक झलक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रही है.

Raipur Breaking : जय भोले ग्रुप गणेशोत्सव सेवा समिति की ओर से रायपुर के कालीबाड़ी चौक पर चंद्रयान –3 की तर्ज पर यह पंडाल तैयार किया गया है. इसमें चंद्रयान मिशन की सॉफ्ट लैंडिंग को दर्शाया रहा है. पंडाल के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान ने सॉफ्ट लैंडिंग की. बता दें कि, ये पंडाल दस दिनों तक पूजा के लिए खुला रहेगा.


Raipur Breaking :
जय भोले ग्रुप गणेश उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी रोशन सागर ने बताया कि पहले दिन से ही चंद्रयान तीन की थीम पर बने इस पंडाल को देखने के लिए भक्तों का हुजूम लगा था. इस बार काफी संख्या में भक्त पंडाल देखने के लिए पहुंच रहे हैं यहां दर्शन के लिए आ रहे दर्शनार्थियों के लिए जय भोले सेवा समिति की तरफ से काफी व्यवस्थाएं की गई हैं. सुरक्षा के अलावा किसी के साथ दुर्व्यवहार न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जय भोले ग्रुप सेवा समिति के द्वारा देशभक्ति आधारित थीम तैयार की जाती है. इसरो के वैज्ञानिकों के अलावा देश के शहीद जवानों को भी समिति ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.