हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Raipur City Crime:  चरस बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते शातिर आरोपी गिरफ्तार


Raipur City Crime:  रायपुर। राजधानी रायपुर के एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने थाना डीडी नगर क्षेत्र में चरस बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी थाना डीडी नगर के इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 गेट के पास एक व्यक्ति अपने पास चरस की बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।

Raipur City Crime: मुखबिर की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डीडी नगर को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

Raipur City Crime: पुलिस टीम ने मुखबिर बताए हुलिये के व्यक्ति को रोक कर पूछताछ और आरोपी की तलाशी लेने पर पहने कपड़े में 80 चरस बरामद किया। आरोपी डी. राहुल राव पिता डी. लिंगराज राव उम्र 24 साल निवासी इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 का रहने वाला है। आरोपी पहले भी डी.डी. नगर से नारकोटिक एक्ट, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अविनाश सिंह थाना प्रभारी डीडी नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, आर. आशीष राजपूत, आलम बेग, टीकम साहू तथा थाना डीडी नगर से उपनिरीक्षक नरेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।