हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
RAIPUR CRIME: रायपुर: 21 किलोग्राम गांजा का परिवहन करते 2 गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम पारागांव स्थित बस स्टॉपेज पास आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया । आरोपियान चारपहिया वाहन में गांजा का परिवहन कर रहे थे । आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है ।
RAIPUR CRIME: एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना आरंग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई। नशे के विरूद्ध अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी कार्यवाही की गई। आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग पैकेटों में रखें कुल 21 किलोग्राम गांजा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार क्रमांक सी जी/07/एम बी/2167 जब्त किया गया है । जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 5,00,000/- रुपए है ।
01.दिनेश डहरिया पिता स्व. राजू डहरिया उम्र 21 साल निवासी भिलाई हा. बोर्ड. कालोनी मनं 96 थाना जामुल जिला दुर्ग।
02.शिव कुमार टंडन पिता गज राज टंडन उम्र 23 साल निवासी भिलाई हा. बोर्ड. कालोनी म.न. 99 थाना जामुल जिला दुर्ग।
कार्यवाही में निरीक्षक शिव नारायण सिंह थाना प्रभारी आंरग, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि मोह. जमील, मंगलेश्वर ंिसह परिहार, शंकर धु्रव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, कुलदीप द्विवेदी, आशीष त्रिवेदी आर. सुरेश देशमुख, महिपाल सिंह ठाकुर, अनिल राजपूत, राकेश सोनी, राहुल शर्मा तथा थाना आरंग से उपनिरीक्षक एम.एल देवांगन एवं प्र.आर. हरनारायण साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।