हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Raipur Police : रायपुर में एक्शन मोड पर , शराब पीने वालों के खिलाफ भी एक्शन


Raipur Police : रायपुर ! पुलिस क्राइम कंट्रोल करने एक्टिव मोड में नजर आ रही है। शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। बुधवार को भी शाम होते ही शहर के कई थानों की टीम चेकिंग अभियान में निकली।

पुलिस थानों को मजबूत रखने के लिए SSP प्रशांत अग्रवाल खुद भी सड़कों में लगातार गश्त कर रहे हैं। विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग, क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग सहित 112 टीमों को सभी जगहों पर तैनात किया गया। फोर्स भीड़-भाड़ और सार्वजनिक जगहों और सुनसान स्थानों में नशा करने वालों पर सख्ती बरत रही है।

गुटबाजी और अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की चेकिंग भी की जा रही है। इसके अलावा आम जगहों और कारों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।