हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

फार्मासिस्ट में 11, डाटा एंट्री ऑपरेटर में 8 पदों की भर्ती, 6 मार्च को कैंपस प्लेसमेंट


भिलाई। मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की तलाश करने वाले बी-फार्मा और डी-फार्मा डिग्री धारकों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दुर्ग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के कई पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 6 मार्च 2023 को समय सुबह 10.30 बजे प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

जो कैंडिडेट्स फार्मासिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं वो अपना रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज लेकर सुबह 10.30 बजे प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं। इस कैंप में नियोजक अम्बे मेडिकल स्टोर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभ्यर्थियों का वाक इन इंटरव्यू लिया जाएगा और उनका चयन किया जाएगा।

19 पदों पर की जानी है भर्ती
अम्बे मेडिकल स्टोर द्वारा फार्मसिस्ट के लिए 11 पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 8 पद सहित कुल 19 पदों पर भर्ती की जानी है।

ये दस्तावेज जरूरी
इच्छुक आवेदक को प्लेसमैंट कैंप वाले दिन शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी सहित 2 नए पासपोर्ट साइज फाटोग्राफ लेकर जाना होगा।

यहां से ले सकते हैं अधिक जानकारी
इस बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में कार्यालयीन समय पर ली जा सकती है। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया फेसबुक पेज facebook.com/mccdurg का अवलोकन कर सकते हैं।