हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इंडोनेशिया ओपन मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फाइनल मैच में मलेशिया के आरोन चिया और सो वूई यिक को हराया. यह मुकबला 43 मिनट तक चला, जिसके बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने आरोन चिया और सो वूई यिक की जोड़ी को 21-17, 21-18 से हरा दिया. वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बीडब्ल्यूएफ 1000 इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बनाया बड़ा रिकार्ड
पिछले साल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सुपर-750 फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली जोड़ी बनी थी. वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर की मेंस डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. बहरहाल, इंडोनेशिया ओपन मेंस डबल्स फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी का दबदबा रहा. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहला सेट 21-17 से जीता. वहीं, दूसरा सेट भी सात्विक-चिराग ने 21-18 के अंतर से अपने नाम कर इतिहास रच दिया.