हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Share Market: शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार बंद हुआ, निफ्टी 24300 पार


नई दिल्ली (एजेंसी)। शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। वीकली एक्सपायरी के दिन पहली बार सेंसेक्स 80 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा। वहीं, निफ्टी भी पहली बार 24300 के पार पहुंचकर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान जहां सेंसेक्स 80,392 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा वहीं निफ्टी भी पहली बार 24,401 पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक भी पहली बार 53,357 के स्तर पर पहुंचा।

आखिरकार सेंसेक्स 62.87 (0.07 प्रतिशत) अंक मजबूत होकर 80,049.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 15.66 (0.06 प्रतिशत) अंक उछलकर 24,302.15 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 83.49 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली दिखे और बेंचमार्क इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल कर बंद हुए।