हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

सिक्ख पंचायत ने बुलाया दुर्ग-भिलाई बंद, भाजपा और चेम्बर ने दिया समर्थन… ये प्रतिष्ठान रहेंगे बंद के दायरे से बाहर


भिलाई नगर। खुर्सीपार में मलकीत सिंह की नृशंस हत्या के विरोध छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत द्वारा बुलाए गए दुर्ग-भिलाई बंद को भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन दिया गया है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिये। जब तक पीड़ित परिवार की मांगें पूरी नहीं होती और वे संतुष्ट नहीं होते, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने सोमवार को छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत द्वारा बुलाए गए दुर्ग-भिलाई बंद को समर्थन करते हुए सभी संगठनों एवं आमजनों से इसमें शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर इस घटना का विरोध करना होगा। सिक्ख पंचाायत द्वारा कल सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है।

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि खुर्सीपार में यह जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी इस तरह की घटनाओं का पुरजोर विरोध करते हैं, इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। चेम्बर ऑफ कॉमर्स इस बंद को अपना समर्थन देता है और सभी व्यापारियों सहित आमजनों से अपील करता है मलकीत सिंह को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं। हरितालिका तीज एवं श्री गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर पूजा सामग्री प्रतिष्ठानों सहित दवाई दुकान एवं पेट्रोल पंप को बंद से बाहर रखा गया है।