हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

चलती कार से स्टंटबाजी पड़ी भारी, कार की खिड़की से निकलकर कर रहे थे मस्ती… पुलिस की गिरफ्त में आए नशेड़ी


भिलाई। शराब के नशे में चलती कार की खिड़की से बहर निकलकर स्टंटबाजी करना दो युवको के लिए भारी पड़ गया। सेंट्रल एवेन्यू  पर रात को यह नजारा देखने के बाद पेट्रोलिंग टीम उनके पीछे पड़ गई और कार को रोककर दोनों को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर उनका ब्रीथ एनलाइजर से जांच की जिसमें अत्याधिक शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने कार जब्त किया और दोनों के खिलाफ धारा 281 BNS 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 7 व 8 जुलाई की दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे रुटीन गश्त के दौरान सेन्ट्रल एवेन्यू पर सेक्टर 05 की ओर से ग्लोब चौक की ओर दो युवक अपनी मारुति रिट्ज कार क्रमांक CG 10 FA 4205 की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर वीडियो बना रहे थे। इनके ऐसा करने से सड़क पर आने जाने वाले लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना थी। दोनों को पेट्रोलिंग टीम द्वारा पकड़ा गया।

कार चलाने वाले का नाम राकेश कुमार साहू निवासी राम नगर मुक्तिधाम तथा उसके साथ स्टंट करने युवक का नाम दिलीप भोगाड़े निवासी गुरुनानक नगर बताया। दोनों को भिलाई नगर थाना लाकर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर दोनों शराब के नशे में होना पाया गया। नशे में खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 281 BNS 184, 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने मारुति रिट्स कार क्रमांक CG 10 FA 4205  को भी जब्त कर लिया। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया।

बता दें एसपी जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के रोकने एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर  स्टंटबाजी करने वाले युवकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिए गए हैं। एएसपी सुखनंदन राठौर व सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन मे भिलाई पुलिस की टीम द्वारा आम रोड पर इस प्रकार स्टंटबाजो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।