हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। सुपेला रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनने के बाद लोगों को बड़ी सुविधा मिली है। एक ओर अंडरपास बनने से जहां टाउनशिप व सुपेला साइड के लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर यहां ठेले व खेमचे वालों की रोजी रोटी छिन गई है। सुपेला पुलिस व यातायात विभाग द्वारा रोज इन ठेलों वालों को खदेड़ा जा रहा है। बीती रात इसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता से पुलिस आरक्षक की बहस हो गई। बहस इतनी बड़ी कि भाजपा कार्यकार्ता ने ठेले खेमचों वालों के साथी दुकानों को बंद करने की मांग कर दी। यहीं नहीं ठेले खेमचों वालों को स्थाई दुकान दिलाने की बात परप अड़ गए। इस मामले में विधायक रिकेश से स्थाई जगह की मांग की जाएगी
बता दें वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र सुपेला थाना अंतर्गत सुपेला व बीएसपी टाउनशिप को जोड़ते हुए अंडरपास का निर्माण हो चुका है और अब यह लोगों के लिए खोल दिया गया है। दुर्ग जिला एसपी के निर्देश पर सुपेला थाना स्टाफ द्वारा रोज रात 10:30 बजे सभी दुकानो को बंद करने कहा जाता है। बुधवार रात को पीसीआर तैनात ड्यूटी आरक्षक श्याम मिश्रा की दुकान बंद करने को लेकर एक ठेले वाले से बहस हो रही थी तभी भाजपा कार्यकर्ता बबलू सिंह ने इसका विरोध किया। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता बबलू सिंह और आरक्षक श्याम मिश्रा के साथ बहस हो गई।
बात इतनी बढ़ी की बबलू सिंह ने विरोध करते हुए कहा कि सीएम विष्णु देव की सुशासन की सरकार में गरीबों के साथ ये अत्याचार बर्दास्त नहीं होगी। अगर नियम बना है दुकान बंद करने का तो सभी दुकाने बंद होनी चाहिए । नियम सिर्फ ठेले वालों के लिए नहीं बना है। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि विधायक रिकेश से मिलकर ठेलों वालों को स्थाई जगह दिलाने की मांग की जाएगी।