हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Surajpur : निरीक्षण पर पहुंचे सहायक आयुक्त को ग्रामीणों ने घेरा


Surajpur : सूरजपुर के खोड़ गांव स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के कन्या आश्रम में निरीक्षण के लिए पहुचे विभाग के सहायक आयुक्त को ग्रामीणों के नाराजगी का सामना करना पड़ा,, जहा नाराज़ ग्रामीणों ने सहायक आयुक्त को लगभग दो घंटे तक मौके से जानें नही दिया।

वही बंधक बनाने जैसे हालात बने रहा,, जानकारी के मुताबिक़ कन्या आश्रम के एक छात्रा को इलाज़ अभाव में सिर में घाव बन गया था,, देखभाल के अभाव के कारण ग्रामीण आश्रम अधीक्षक पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे,, वही निरीक्षण के लिए पहुंचे सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी के द्वारा कार्यवाही का अश्वासन नही दिया जा रहा था,,

Surajpur : जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए,, जिसकी जानकारी एसडीएम भैयाथान को मिलने के बाद मौके पर पहुंच तीन दिन मे जांच कर अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दीए,, तब जाकर ग्रामिणों का आक्रोश शांत हुआ !