हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Surguja latest news today : सरगुजा ! जिले के महिला बाल विकास विभाग में सहायिका व कार्यकर्ता पद पर निकले वर्तमान की रिक्त पदों पर हुई नियुक्तियो में भारी गड़बड़ी एवं भ्र्ष्टाचार की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में किया गया है ।
Surguja latest news today : दरअसल लंबे समय से विवादों में घिरी परियोजना अधिकारी सरिता सिंह व सेक्टर सुपरवाइजर बिंदु सिंह ,सुपरवाइजर लता टिकक्स के द्वारा कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती में पैसों की लेनदेन वह फर्जी दस्तावेज लगवाने की शिकायत बार-बार जनदर्शन में आ रही है बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने से अभ्यर्थी परेशान है बार-बार शिकायत कर रहे हैं इसी कड़ी में मंगलवार जनदर्शन में प्रार्थी सुषमा दास व कल्पना यादव ने सरगुजा कलेक्टर से अपनी आपबीती बताते हुए शिकायत की है ।
Surguja latest news today : दरअसल महिला बाल विकास विभाग ग्रामीण परियोजना के ग्राम पंचायत
बरढ़ोड़ी कला में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद पर अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें दावा आपत्ति सूची चस्पा की गई थी मगर परियोजना अधिकारी व चयन समिति के द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर द्वितीय अभ्यर्थी को सहायिका व कार्यकर्ता का पद दे दिया गया है वही वर्तमान की चयनित कार्यकर्ता शासकीय कर्मचारी की बहू है जो गरीबी रेखा का लाभ ले रही है !
वहीं दूसरी पात्र अभ्यर्थी का मार्कशीट के प्राप्त अंकों को सुन्न कर दिया जाता है हम बता दें महिला बाल विकास में ऐसा मामला सरगुजा जिले में लगातार आ रहे हैं मगर अधिकारी इस बात का हवाला दे देते हैं कि यह मामला न्यायालय प्रक्रिया है और न्यायालय में अपील करें इसका हमने आदेश कर दिया है बहराल पैसों का लेनदेन कर नौकरी देना कहां तक जायज है जबकि कार्यकर्ता और सहायिका जैसे छोटे से पद पर भी अधिकारी टेबल के नीचे का पैसा लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं वहीं कई गरीबों व पात्र अभ्यर्थी पैसा न दे पाने की वजह से ठगे से महसूस कर रहे हैं !