हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Surguja news today : चिकित्सक की लापरवाही , स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को ही बच्चे के इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा


Surguja news today : सरगुजा। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हालात बेहतर नहीं है. हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को ही अपने बच्चे के इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ गया. जहां उन्होंने अपने बच्चे के साथ स्वास्थ्य विभाग की नाकामियों को बताते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

Surguja news today : दरअसल सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के तौर पर कार्यरत डगरमती ने अपने बच्चे के पेट दर्द को देखते हुए बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां बच्चे की इलाज के लिए डॉक्टर से लेकर नर्स तक अस्पताल में नहीं मिले. जिसके बाद नाराज डगरमती बच्चे के साथ अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्टाफ के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी को किस तरह से स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल रहा होगा है.

इधर इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एन गुप्ता ने कहा कि इस मामले की संज्ञान लगते ही जिम्मेदार बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले को बेहद निंदनीय बताया और ऐसा नहीं होने की बात कही है।