हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Tata Electric cycle : बाइक जैसे फीचर्स के साथ टाटा ने लांच किया साइकिल


Tata Electric cycle : टाटा ने अब अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लांच की है। ये साइकिल बाइक जैसे फीचर्स के साथ लाई गई है और इसकी ताकत भी काफी ज्‍यादा है। आप इस साइकिल की मदद से 100 किलो तक का वजन आसानी से ले जाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Tata कंपनी की Subsidiary ब्रांड Stryder ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को दमदार फीचर्स और काफी सस्ती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है। Zeeta Plus में Stryder की तरफ से 36W/6AH की बैटरी दी गई है।

Tata Electric cycle:Stryder की Zeeta Plus डिजाइन के मामले में तो अच्छी है ही, साथ ही ये इलेक्ट्रिक साइकिल फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है। इस साइकिल के पावर की बात करें तो ये साइकिल 216 Wh की पावर Generate कर सकती हैं।

Tata Electric cycle:Zeeta Plus साइकिल 100 किलो तक वजन लेकर भी आसानी से चल सकती है। Stryder की तरफ से Zeeta Plus में खराब रास्ते के लिए काफी अच्छी सस्पेंशन दी गई है। जिस कारण खराब रास्ते में भी ये इलेक्ट्रिक साइकिल काफी आसानी से चल सकती है।

Tata Electric cycle: मीडिया रिपोर्ट बताती है कि Stryder के तरफ से इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर 2 साल तक की वारंटी दी जा रही है। इस Zeeta Plus इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें 250 Watt की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको स्टील की बॉडी देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹26,995 है। इसे आप इसकी ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।