हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Tata Technologies IPO: टाटा की ये कंपनी लाने जा रही आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए सेबी के पास DRHP दस्तावेज जमा करा दिए हैं। टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। Tata Technologies ने आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है।

18 साल बाद टाटा का आईपीओ

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के माध्यम से अपनी चुकता शेयर पूंजी के लगभग 23.6 प्रतिशत के आधार पर 9.5 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ के लिए, टाटा मोटर्स ने 9 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से सूचित किया है। बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्ले (Tata Play) भी आईपीओ लाने की तैयारी में है। लगभग 18 साल बाद टाटा की किसी कंपनी का ये पहल आईपीओ होगा।