हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5 टी20 सीरीज भारत की हार के साथ ख़त्म हो गया और वेस्टइंडीज ने इसे 3-2 से अपने नाम कर लिया। शुरूआती मैचों में हार के बाद भारत ने अच्छा कवर किया था लेकिन आखिरी मैच में हार के साथ उन्होंने यह सीरीज भी भारत ने गँवा दी। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को पांचवे और निर्णायक मुकाबले में 8 विकेट से हराया। 4 विकेट लेने वाले रोमारियो शेफर्ड को मैच का और निकोलस पूरण को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। हार के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि कई बार हारना अच्छा होता है। उन्होंने ये भी कहा कि हम इसका सकारात्मक पहलू भी देख रहे हैं।
Team India : कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा, जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो हमने मोमेंटम खो दिया था और जो लय थी उसे बरकरार नहीं रख पाए। मेरा मानना है कि इसके बाद हम खुद को चुनौती देंगे। हम बेहतर होने की कोशिश करेंगे। यही कहूंगा कि जो भी हुआ ठीक है, मुझे ज्यादा समझाने की जरुरत नहीं है। मुझे पता है कि टीम में खिलाड़ी कैसे हैं। हमारे पास इसके आंकलन का पर्याप्त समय होगा।
बता दें, आखिरी मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। यशस्वी जायसवाल (5), शुबमन गिल (9) सस्ते में आउट हुए, अच्छी शुरुआत नहीं हुई लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार ने पारी को संभाला। सूर्या (61) और तिलक वर्मा (27) ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। मिडिल आर्डर में संजू सैमसन (13), हार्दिक पंड्या (14) बड़ी पारी नहीं खेल सके। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।